#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

नसीरुद्दीन शाह की मुगलिया कहानी में धमाकेदार एंट्री, धर्मेंद्र भूल गए उनकी तारीफ करना…

118

जी फाइव की नई सीरीज  ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ के जरिए काफी लंबे समय के बाद धर्मेंद्र और नसीरुद्दीन शाह साथ दिखाई देंगे। सोमवार को इस शो की घोषणा मुंबई के सबसे लोकप्रिय हैंग आउट स्पॉट पर 40 फीट के लोगो स्ट्रक्चर को आग के हवाले करके इसका अनावरण किया गया जिससे देखकर दर्शक दंग रह गए और उत्साहित हो गए। जल्द ही यह सीरीज जी फाइव पर स्ट्रीम होगी। सीरीज की घोषणा के दौरान धर्मेंद्र ने कहा, ‘रास्ते भर यही सोचता आ रहा था कि आज नसीरुद्दीन शाह के बारे में बात करूंगा, लेकिन भूल गया, उस गुस्ताखी के लिए माफी चाहूंगा।’ दरअसल, सीरीज की घोषणा के दौरान नसीरुद्दीन शाह किसी कारणवश नहीं आ सके। बातचीत का सिलसिला धर्मेंद्र से ही शुरू हुआ और बातों बातों में नसीरुद्दीन शाह का जिक्र करना वह भूल गए। बारी बारी से जब सभी कलाकारों की बात खत्म हो गई तो तो धर्मेंद्र ने एक बार फिर माइक उठाया  और बोले, ‘गुस्ताखी माफ, रास्ते भर यही सोचते आ रहा था कि आज नसीरुद्दीन शाह के बारे में बात करूंगा,लेकिन भूल गया। हमने साथ में कुछ फिल्में की हैं। वह बहुत अच्छे कलाकार हैं, ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ में भी अब तक तीन चार सीन शूट कर चुका हूं।’ धर्मेंद्र और नसीरुद्दीन शाह एक साथ ‘गुलामी’ और ‘तहलका’ जैसी फिल्में कर चुके हैं। ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ में नसीरुद्दीन शाह बादशाह अकबर और धर्मेंद्र शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहे हैं। सीरीज में अनारकली की भूमिका अदिति राव हैदरी, सलीम की भूमिका आशिम गुलाटी और जोधा बाई की भूमिका संध्या मृदुल निभा रही हैं। इस शो की लांचिंग के दौरान अदिति राव हैदरी और संध्या मृदुल ने धर्मेंद्र को गुलाब का फूल देकर एक दिन पहले ही वैलेन्टाइन्स डे भी मना लिया।

ताज - डिवाइडेड बाय ब्लड की स्टार कास्ट

यह सीरीज अकबर के शासन काल के बारे में है जो अपनी भव्य विरासत के लिए एक योग्य उत्तराधिकारी की तलाश कर रहा है। यह सीरीज इस महान राजवंश की सुंदरता, क्रूरता, कला, कविता और वास्तुकला के प्रति उनके जुनून को प्रदर्शित करने वाली पीढ़ियों के उत्थान और पतन को नाटक के रूप में दिखाती है, लेकिन साथ ही साथ अपने परिवार के संबंध में उल्लेखनीय रूप से बिना किसी विचार के लिए गए फैसलों के बारे में भी बताती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *