#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

नसीरुद्दीन शाह, विजय और फातिमा करेंगे ‘उल जलूल इश्क’, मनीष मल्होत्रा की तीसरी फिल्म का एलान

63

साल 2015 में आई फिल्म ‘हवाईजादा’ फेम निर्देशक विभु पुरी अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। विभु पुरी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी स्टारर ‘उल जलूल इश्क’ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म से गीतकार-संगीतकार की जोड़ी के रूप में गुलजार और विशाल भारद्वाज की भी वापसी हो रही है, जो इस फिल्म का म्यूजिक तैयार करेंगे।

मनीष मल्होत्रा की तीसरी फिल्म

‘उल जलूल इश्क’ इंडस्ट्री के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टेज 5 प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म होगी। मनीष इससे पहले “बन टिक्की” और “ट्रेन फ्रॉम छपरौला” बना चुके हैं। मंगलवार को मनीष ने इस फिल्म की घोषणा अपने इंस्टाग्राम पर नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी की तस्वीर शेयर करके दी। इस पोस्ट के कैप्शन में मनीष ने एक प्यारी से लाइन भी लिखी, जो फिल्म के टाइटल सॉन्ग के बोल लग रहे हैं। मनीष ने लिखा, ‘इस बेवकूफियां, नादान गलतियां, बड़ी भूल है इश्क; सच पूछिए तो मेरे हुजूर उल जलूल है इश्क!’। मनीष ने आगे लिखा, ‘मुझे अपने स्टेज 5 प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म निर्माण की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हम विभु पुरी द्वारा लिखित और निर्देशित एक खूबसूरत फिल्म उल जलूल इश्क ला रहे हैं, जिसकी शूटिंग 9 जनवरी से बेहद प्रतिभाशाली नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी के साथ शुरू हो रही है। इनके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’