दिग्गज अदाकारा रजिता कोचर इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। 70 वर्ष की उम्र में एक्ट्रेस ने मुंबई में आखिरी सांस ली। बता दें कि रजिता कोचर ने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में शानदार रोल अदा किए। इनमें ‘तंत्र’, ‘कवच- काली शक्तियों से’, ‘कहानी घर घर की’ शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किडनी फेलियर के कारण एक्ट्रेस का निधन हुआ है। एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनकी भतीजी नुपुर कमपानी ने दी। उन्होंने बताया कि पेट में दर्द ओर सांस में तकलीफ होने के बाद एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि और बिगड़ गई। इसके बाद उनका निधन हो गया।
नुपुर कमपानी ने मीडिया बातचीत के दौरान कहा कि रजिता कोचर को सितंबर 2021 में ब्रेन स्ट्रोक आया था। इस वजह से वह पैरलिसिस से जूझ रही थीं। नुपुर ने आगे कहा कि ‘उनकी तबीयत में सुधार देखा जा रहा था, लेकिन 20 दिसंबर को उन्होंने सांस लेने में दिक्कत और पेट दर्द की शिकायत की। हमने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। उनकी हालत 23 दिसंबर को काफी खराब हो गई थी, फिर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन, वह रात के सवा 10 बजे गुजर गईं। नुपुर ने एक्ट्रेस से हुई अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, ‘जब 23 दिसंबर की शाम को मैं उनसे मिली तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे सब चीजों के लिए शुक्रिया कहा। मैंने उनसे कहा कि उन्हें मेरे लिए जीना होगा तो उन्होंने हामी भरी। यही मेरी उनसे आखिरी बात हुई थी। मुझे ऐसा लगता है कि उनको पता चल गया था कि अब वह जाने वाली हैं।’ नुपुर ने कहा कि एक्ट्रेस उनके लिए मां के जैसी थीं। उनको को-एक्टर्स भी उन्हें मां कहकर ही बुलाया करते थे।
नहीं रहीं दिग्गज अदाकारा रजिता कोचर, मुंबई में ली आखिरी सांस
243