मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ और ‘अंडरट्रायल’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले मशहूर निर्माता नाजिम हसन रिजवी का निधन हो गया है। वह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे, जहां कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली। निर्माता के निधन के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। निर्माता नाजिम हसन रिजवी ने कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। अब उनका अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक स्थान पर किया जाएगा। नाजिम हसन रिजवी की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ 2001 में रिलीज हुई थी। वहीं, 2007 में उनकी फिल्म ‘अंडरट्रायल’ रिलीज हुई, जिसको प्रोड्यूस करने के साथ ही उन्होंने इसका स्क्रीनप्ले भी लिखा था। इसके अलावा 2017 में आई ‘लादेन आला रे आला’ के निर्देशन के साथ उन्होंने इसको लिखा भी था।
नहीं रहे मशहूर निर्माता नाजिम हसन रिजवी, सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का किया था निर्माण
123