मुंबई
टीवी अभिनेता रसिक दवे का शुक्रवार की देर शाम निधन हो गया। वे किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। रसिक दवे गुजराती नाटकों की दुनिया में काफी बड़ा नाम थे। धारावाहिक ‘महाभारत’ में उन्होंने नंद बाबा की भूमिका में पूरे देश में अपनी पहचान बनाई थी। वे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ में दक्षा का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस केतकी दवे के पति थे। पति की मौत के बाद केतकी ने कहा कि उनके लिए पिछले कुछ साल बेहद कठिन थे। रसिक कभी भी अपनी बीमारी के बारे में बात नहीं करना चाहते थे। इस कारण हमने उनकी खराब होती सेहत के बारे में किसी को भी नहीं बताया। वह बेहद प्राइवेट पर्सन थे। ऐसे में उन्हें विश्वास था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन, अंदर ही अंदर वह जानते थे कि वह अब सही नहीं होनेवाले हैं। ‘वे जब बीमार थे, तब भी कहते थे कि ठीक हो जाएंगे।
नहीं रहे ‘महाभारत’ के नंद बाबा
271