राजधानी दिल्ली में तेजी से बिगड़ते कोरोना के हालात के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी मौजूद है। केजरीवाल ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि यदि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन हो और उम्र सीमा पर लगी रोक हटा दी जाती है, तो हम 2-3 महीने के भीतर पूरी दिल्ली में लोगों को टीका लगा सकते हैं। वर्तमान में, हमारे पास 7-10 दिनों के लिए वैक्सीन है। हमें टीकाकरण बढ़ाने के लिए आयु सीमा को हटाने की जरूरत है।
इस दौरान दिल्ली में फिर से लॉकडाउन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया कि यहां कोई लॉकडाउन नहीं होगा, लेकिन जल्द ही नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
बता दें कि, दिल्ली सरकार ने संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए राजधानी में मंगलवार को रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया है जो 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 8500 से अधिक नए मामले सामने आए तथा 39 और लोगों की मौत हो गई। पिछले साल 11 नवंबर के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। दिल्ली में पिछले साल 11 नवंबर को सर्वाधिक 8593 मामले आए थे, जबकि 19 नवंबर को सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण के 8521 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 7,06,526, जबकि मृतकों की संख्या 11,196 हो गई है। अब तक 6.68 लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 26,631 हो गई है जो एक दिन पहले 23,181 थी।
इस साल पहली बार एक दिन में 8,000 से अधिक मामले आए हैं। संक्रमण दर शुक्रवार को 7.79 प्रतिशत हो गई जो एक दिन पहले 8.1 प्रतिशत थी। राजधानी में पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को आरटी-पीसीआर तरीके से 70,403 जांच और रैपिड एंटीजन तरीके से 38,995 जांच समेत कुल 1,09,398 नमूनों की जांच की गई। शहर में गुरुवार को संक्रमण के 7437 मामले सामने आए थे। बुलेटिन के मुताबिक होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 13,188 हो गई है जो एक दिन पहले 11,367 थी। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी एक दिन पहले 4226 थी जो अब 4768 हो गई है।
दिल्ली में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राजधानी दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह घोषणा की। पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। केजरीवाल ने कल ट्वीट किया, ”कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते सभी कक्षाओं के लिए स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।”
दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह किसी भी कक्षा के छात्रों को अगले सत्र में नहीं बुलाने की भी घोषणा की थी। हालांकि, मई-जून में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छात्र अपने अभिभावकों की सहमति के बाद स्कूल जा रहे थे।
नाइट कर्फ्यू के बाद दिल्ली में जल्द लगाए जाएंगे नए प्रतिबंध, जानें लॉकडाउन पर क्या बोले केजरीवाल?
648