नागपुर
नागपुर में मंगलवार रात निर्माणाधीन पर्डी कलमना फ्लाइओवर का एक हिस्सा बीच से टूट गया। यह घटना रात करीब 9 बजे के आसपास हुई। राहत की बात यह है कि हादसे में कोई हताहत नहीं है। हादसे के वक्त ब्रिज के पास कोई मौजूद नहीं था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कलमना रिंग रोड पर भरत नगर चौकी के नजदीक महाकालकर सभा ग्रह स्थित पुल के दो पिलर के बीच 10 गर्डर गिर गए थे। पुल का निर्माण नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के तहत किया जा रहा है।
हादसे की सूचना पाकर सिटी पुलिस की टीम और नगर निगम की फायर और इमर्जेंसी सर्विस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा, ‘अगर एनएचएआई शिकायत दर्ज कराता है तो कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।’
हादसे से पहले ऑटोरिक्शा गुजरा था
स्थानीय पार्षद प्रदीप पोहाने भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि पुल का एक हिस्सा रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर ढह गया था। प्रत्यक्षदर्शी और एनसीपी नेता रविनीश पांडे ने बताया, ‘हादसे से तुरंत पहले पुल के नीचे से एक ऑटोरिक्शा गुजरा था जिसमें 6 सवारियां थीं।’
आवाजाही के लिए बंद रखी गई थी सड़क
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि फ्लाईओवर के नीचे की सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। कंस्ट्रक्शन वर्क में गति लाने के लिए ट्रैफिक को बंद रखा गया था। सिर्फ फ्लाइओवर के साथ लगी सर्विस रोड पर ही वाहनों को जाने की अनुमति है।