ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी एशेज को लेकर चल रही चर्चा से प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने भारत के खिलाफ आगामी मैच को ग्रैंड फिनाले करार दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया सात जून से द ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 22 साल में पहली बार घर से बाहर इस सीरीज को जीतना चाहता है। ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने लियोन के हवाले से कहा- हां, हम एशेज खेलने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले हमें एक बड़ा मैच मिला है, जिसके लिए हम तैयार हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल हमारा ग्रैंड फाइनल है और फिर हमारा नया सीजन शुरू होगा। लियोन ने कहा- शायद यही वह मैच है जहां हम अपनी योजना के साथ काफी खुश हैं। हमें पता है कि हमारे सामने कैसी चुनौती है और यह अच्छा है। फाइनल का हिस्सा बनना रोमांचक है और इसके आसपास होने वाली सभी चीजें रोमांचित करने वाली है। हम जानते है कि हर ऑस्ट्रेलियाई फैन एशेज का इंतजार कर रहा है और यह स्वभाविक है। लेकिन उन्हें भी इस मैच को लेकर उत्साहित होना चाहिए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया बिना किसी वार्म-अप मैच के इंग्लैड के खिलाफ एशेज खेलने उतरेगा। उससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ही एकमात्र मुकाबला होगा। लियोन का मानना है कि इस साल की शुरुआत में भारत में 2-1 से टेस्ट सीरीज हार का टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लियोन ने कहा- भारत में दो महीने पहले टेस्ट सीरीज जो कुछ भी हुआ आप उसे भुला सकते हैं। दोनों टीमें अपने-अपने डिपार्टमेंट में बेहद मजबूत हैं। यह वास्तव में एक अच्छी चुनौती होगी। उन्होंने कहा- जाहिर तौर पर भारत के पास कुछ क्लास बैटर हैं, लेकिन उनके पास कुछ क्लास तेज गेंदबाज भी हैं। यह एक अच्छी चुनौती होने जा रही है। दोनों टीमें अपने-अपने स्ट्रेंथ पर खेलेंगी और एक मैच में फैसला होगा। यह वास्तव में एक अच्छी चुनौती होगी। यह एक नई शुरुआत है। मैं इसके लिए उत्सुक हूं।
नाथन लियोन बोले- एशेज से टेस्ट फाइनल पर नहीं पड़ेगा फर्क, टीम इंडिया की चुनौती को लेकर कही यह बात
95