भिवंडी । भिवंडी के आदर्श पार्क में हैप्पी संडे स्ट्रीट कार्यक्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें 250 से अधिक लोगों का निशुल्क परिक्षण किया गया इस शिविर में मधुमेह रक्तचाप तथा अन्य का परीक्षण किया गया । इस अवसर पर द्रोणा फाउंडेशन के सभी चिकित्सक व सदस्य उपस्थित थे । शिविर का आयोजन प्रसिद्ध समाज सेवक पद्मश्री नाना था। साथ ही 10 मार्च को उमंग बाईक रैली निकाली जाएगी जिस के पंजीकरण के लिए इसी कार्यक्रम से शुभारंभ किया गया है जिस में 300 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। उक्त जानकारी आयोजक मंडल के पदाधिकारी राकेश पटवारी ने दी है।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भिवंडी के आदर्श पार्क में किया गया
638