#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

निर्देशक अविनाश दास का सोशल मीडिया पर बड़ा बयान, बोले, पीयूष मिश्रा गीतकारों के बोल चुराते हैं..

51

‘अनारकली ऑफ आरा’ जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके, पत्रकार से निर्देशक बने अविनाश दास ने अभिनेता, गायक व गीतकार पीयूष मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाया है। अविनाश दास ने पीयूष मिश्रा पर गीतकारों की पक्तियां चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा किया है। इसके साथ उन्होंने साहिर लुधियानवी की पक्तियों का हवाला दिया है। अविनाश दास ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा है, ‘माननीय पीयूष मिश्रा ने पहले साहिर की पंक्तियां चुराईं। अब हबीब जालिब की पंक्तियां चुरा ली हैं। इसका मतलब है कि वह पढ़ने लिखने वाले गायक गीतकार हैं, लेकिन वह अपनी पढ़ाई लिखाई से कुछ सीख नहीं पाते। भीड़ जिधर दौड़ाती है, उधर दौड़ जाते हैं’।

दाराब फारूकी ने दी प्रतिक्रिया।
‘नोटबुक’, ‘विक्ट्री’, ‘डेढ़ इश्किला’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ जैसी फिल्में लिख चुके फिल्म राइटर दाराब फारूकी ने अविनाश दास के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है , ‘शुक्रिया भाई, मुझे लगा मैं अकेला पड़ने वाला हूं…’। हालांकि, पीयूष मिश्रा की अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। पीयूष मिश्रा चर्चित अभिनेता होने के साथ-साथ संगीत निर्देशक, गायक, गीतकार व स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक किया है। ‘मकबूल’, ‘गुलाल’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में उन्होंने गाने गाए हैं।