वायनाड में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आए साउथ निर्देशक और पूर्व सेना अधिकारी मेजर रवि के खिलाफ सेना की वर्दी का दुरुपयोग करने की शिकायत दर्ज की गई है। रक्षा सेवा विनियमों के अनुसार, सेवानिवृत्त व्यक्ति द्वारा सैन्य वर्दी का उपयोग करना उल्लंघन है और मेजर रवि ने सैन्य वर्दी का दुरुपयोग किया है। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी आरए अरुण ने केंद्र और राज्य सरकारों, पुलिस और रक्षा मंत्रालय के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मेजर रवि के व्यवहार से सेना की वर्दी के दुरुपयोग को बढ़ावा मिला और इससे सुरक्षा संबंधी मुद्दे उठे। उन्होंने कहा कि वह मेजर रवि की हरकत की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना भी शामिल है। दरअसल, बीते दिन मोहनलाल के साथ मेजर रवि का समूह वायनाड पहुंचा था। मेजर रवि ने शनिवार को अभिनेता मोहनलाल के साथ आपदा प्रभावित वायनाड का दौरा किया। सुपरस्टार मोहनलाल प्रादेशिक सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। उन्होंने आज शनिवार, 3 अगस्त को केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित मुंडक्कई का दौरा किया। मेप्पाडी में अस्थायी सेना शिविर में सेना के अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद अभिनेता सेना के वाहन से मुंदक्कई पहुंचे। उन्होंने सेना की वर्दी पहन रखी थी। एक वीडियो में वे मौके पर बचाव अभियान चला रहे सेना के जवानों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
निर्देशक मेजर रवि के खिलाफ शिकायत दर्ज, वायनाड दौरे पर सैन्य वर्दी के दुरुपयोग का आरोप
7