#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

निर्देशक मेजर रवि के खिलाफ शिकायत दर्ज, वायनाड दौरे पर सैन्य वर्दी के दुरुपयोग का आरोप

7

वायनाड में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आए साउथ निर्देशक और पूर्व सेना अधिकारी मेजर रवि के खिलाफ सेना की वर्दी का दुरुपयोग करने की शिकायत दर्ज की गई है। रक्षा सेवा विनियमों के अनुसार, सेवानिवृत्त व्यक्ति द्वारा सैन्य वर्दी का उपयोग करना उल्लंघन है और मेजर रवि ने सैन्य वर्दी का दुरुपयोग किया है। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी आरए अरुण ने केंद्र और राज्य सरकारों, पुलिस और रक्षा मंत्रालय के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मेजर रवि के व्यवहार से सेना की वर्दी के दुरुपयोग को बढ़ावा मिला और इससे सुरक्षा संबंधी मुद्दे उठे। उन्होंने कहा कि वह मेजर रवि की हरकत की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना भी शामिल है। दरअसल, बीते दिन मोहनलाल के साथ मेजर रवि का समूह वायनाड पहुंचा था। मेजर रवि ने शनिवार को अभिनेता मोहनलाल के साथ आपदा प्रभावित वायनाड का दौरा किया। सुपरस्टार मोहनलाल प्रादेशिक सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। उन्होंने आज शनिवार, 3 अगस्त को केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित मुंडक्कई का दौरा किया। मेप्पाडी में अस्थायी सेना शिविर में सेना के अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद अभिनेता सेना के वाहन से मुंदक्कई पहुंचे। उन्होंने सेना की वर्दी पहन रखी थी। एक वीडियो में वे मौके पर बचाव अभियान चला रहे सेना के जवानों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

मोहनलाल ने किया था गांव का दौरा
मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भी हम हमेशा मजबूत बनकर उभरे हैं। आइए हम एकजुट रहें और इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपनी दृढ़ता का प्रदर्शन करें। जय हिंद।’ भूस्खलन वाले इलाके का दौरा करने से पहले मोहनलाल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वायनाड के लोगों की दृढ़ता की सराहना भी की।