मुस्लिम धर्मगुरु पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के बाद निलंबित भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा विवादों में हैं। नुपुर अपने बयान के बाद चौतरफा आलोचना का सामना कर रही हैं। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक, उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हुई है। वहीं, अब नुपुर शर्मा के इस पूरे विवाद में बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रणौत कूद गई हैं। कंगना ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि नुपुर को टारगेट किया जा रहा है।
दरअसल, कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘नुपुर को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है। लेकिन इसके लिए उन्हें धमकी मिल रही है। सबने उन्हें अपना टारगेट बना लिया है। जब हिंदू भगवानों का अपमान किया जाता है तो हम न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं और यह सबके लिए होना चाहिए। अपने आपको डॉन समझने की कोशिश न करें।’ इसके आगे कंगना ने लिखा, ‘ यह अफगानिस्तान नहीं भारत है। यहां सब कुछ एक दम सिस्टम के साथ होता है। यहां एक अच्छी सरकार है। जिसे लोकतंत्र की प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया है। ये बातें उन लोगों के लिए हैं जो इस बात को भूल गए हैं।’ कंगना का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान मुस्लिम धर्म गुरु पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी दी थी। इस बयान के बाद देशभर में मुस्लिम लोगों ने नुपुर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। तो वहीं, बीजेपी ने भी नुपुर को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इतना ही नहीं, नुपुर की अपमानजनक टिप्पणी के बाद मुस्लिम देशों ने भी उनका विरोध किया। कुवैत, कतर और ईरान जैसे कई देशों ने नुपुर शर्मा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद बीजेपी की तरफ से एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्होंने सभी धर्मों के सम्मान की बात कही।