पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बुधवार रात आग लग गई। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट 3सी डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में गेट नंबर तीन के पास लगी। इसके बाद सेक्शन-3 को रवानगी के लिए बंद कर दिया गया। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी उतार दिया गया है। आग बुझने के बाद देर रात अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर चेक-इन प्रक्रिया और विमानों का संचालन रात 10:25 बजे से फिर से शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण यहां आने वाली कोई उड़ान प्रभावित नहीं हुई है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग एक स्टोर में लगी थी। यहां पर कुछ कागजात थे, जो जल गए। आग को 15 मिनट के अंदर ही बुझा दिया गया। अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। अधिकारी ने बताया कि जहां आग लगी है, उसके पास ही एक बेल्ट थी, लेकिन आग वहां तक नहीं पहुंची। मामले में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बताया कि चेक-इन एरिया पोर्टल-डी पर रात 9:12 बजे मामूली आग लगी थी। इस वजह से आसपास धुआं छा गया था। इस पर रात 9:40 बजे तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इससे पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन एरिया में धुएं की वजह से चेक-इन प्रक्रिया को रोक दिया गया। चेक-इन और संचालन धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि कोलकाता हवाई अड्डे पर चेक-इन काउंटर के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, लेकिन मामूली आग लगी थी। मैं एयरपोर्ट डायरेक्टर के संपर्क में हूं, स्थिति नियंत्रण में है। सभी यात्रियों और कर्मचारियों को इलाके से निकाल लिया गया है। सभी सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। चेक-इन प्रक्रिया रात 10:25 बजे फिर से शुरू हुई। आग लगने के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा।
उड़ान सेवाओं पर असर
घटना के बाद एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट्स के संचालन पर असर पड़ा है। बताया जा रहा है कि कोलकाता से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा दिल्ली और बांग्लादेश से आने वाली दो उड़ानों में विलंब हो सकता है। सूत्रों की मानें तो कुछ और उड़ानों को भी रद्द किया जा सकता है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लगी आग, कोई हताहत नहीं; चेक-इन व विमानों का संचालन बहाल
94
instagram profile instagram profile .