निर्माता-निर्देशक सुभाष घई के बाद अब अपने जमाने के सुपरहिट निर्माता-निर्देशक के सी बोकाडिया भी दूरदर्शन पर दस्तक देने जा रहे हैं। ‘नसीब अपना अपना’, ‘प्यार झुकता नहीं’ और ‘आज का अर्जुन’ जैसी फिल्में बना चुके बोकाडिया ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर एक धारावाहिक बनाया है। अपने जमाने की सुपरहिट फिल्मों के निर्माता के सी बोकाडिया ने देश के पहले गृहमंत्री और लौहपुरुष के नाम से मशहूर हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी को धारावाहिक के रूप में दूरदर्शन पर प्रस्तुत करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस धारावाहिक का प्रसारण इस रविवार से हर सुबह 11.30 बजे से होगा। धारावाहिक में शीर्षक भूमिका रजित कपूर ने निभाई है और इसका निर्देशन बोकाडिया ने दयाल निहलानी को सौंपा है।
बोकाडिया के मुताबिक ये धारावाहिक गीता माणेक की पुस्तक ‘सरदार-द गेम चेंजर’ पर आधारित है। मुंबई के नायगांव स्थित एक स्टूडियो में धारावाहिक की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। धारावाहिक में मणिबेन पटेल का किरदार राजेश्वरी सचदेव, वीपी मेनन का चरित्र राकेश चतुर्वेदी, महात्मा गांधी का रोल दीपक अंतानी, नेहरू का रोल संजय, जिन्ना का रोल राजेश खेरा और माउंटबेटन का रोल रिक मैक्लेन निभा रहे हैं। धारावाहिक के प्रस्तुतकर्ता के सी बोकाडिया कहते हैं, ‘भारत के इतिहास में सरदार पटेल का योगदान कभी भुलाया जाने वाला नहीं है। सरदार पटेल ने देश की स्वतंत्रता संग्राम में जितना योगदान दिया, उससे अधिक योगदान उन्होंने आजाद भारत को एकजुट करने में दिया। इस सीरियल को हमने फिल्म या वेब सीरीज के ढंग से बनाया है। हमारे प्रोडक्शन का यह पहला टीवी धारावाहिक है जो बहुत महत्वपूर्ण बातें बताता है। रजित कपूर सहित सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है।’ वहीं, सरदार पटेल की भूमिका निभा रहे रजित कपूर कहते हैं, ‘यह कोई साधारण डेली सोप नहीं है, यह एक असाधारण धारावाहिक है और ऐसा सीरियल बनाना बहुत ही चैलेंज वाला काम है। ऐसी चीज को परदे पर लाने के लिए निर्माता राजेश बोकाडिया का यह कदम तारीफ के काबिल है। अगर गीता माणेक की लिखी किताब नहीं होती तो यह सीरियल भी नही आता। इसमे सभी बेहतरीन कलाकार हैं। अक्सर लोग मुझसे पूछते थे कि आपने नेहरू, गांधी और मोदी का किरदार किया है लेकिन सरदार पटेल का चरित्र नहीं निभाया है मगर अब इस का जवाब है मेरे पास। हालांकि यह किरदार निभाना आसान काम नहीं है।’