#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पंत और दिल्ली का नौ साल का साथ टूटा, पूर्व कप्तान ने फ्रेंचाइजी का जताया आभार; भावुक पोस्ट किया

6
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिल्ली फ्रेंचाइजी को गुडबॉय कहा। पंत और दिल्ली का नौ साल का साथ अब टूट गया है और उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ जुड़ने से पहले फ्रेंचाइजी और प्रशंसकों को धन्यवाद कहा है। पंत को लखनऊ ने मेगा नीलामी में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।  लखनऊ ने पंत के लिए 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन दिल्ली ने राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग किया। हालांकि, लखनऊ ने फिर 27 करोड़ का प्रस्ताव दिया और दिल्ली ने हाथ पीछे खींच लिए।
नीलामी में रिकॉर्ड दाम पर बिके थे पंत
मेगा नीलामी में पंत को लेने के लिए कई टीमों ने रुचि जताई थी। सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), दिल्ली और लखनऊ के बीच पंत को लेने के लिए होड़ लगी थी। नीलामी में जब पंत की रकम 11 करोड़ पहुंची तो आरसीबी पीछे हट गया, लेकिन लखनऊ और हैदराबाद के बीच 20.50 करोड़ तक वार होती रही। इसके बाद हैदराबाद भी पीछे हट गया। दिल्ली के आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करने के कारण पंत रिकॉर्ड दाम पर बिके। पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे। पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, विदाई लेना कभी आसान नहीं होता। दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर अद्भुत से कम नहीं रहा। मैदान के रोमांच से लेकर मैदान के बाहर के पल तक, मैं उन तरीकों से विकसित हुआ हूं जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं एक युवा के तौर पर इस टीम से जुड़ा था और पिछले नौ साल तक टीम के साथ रहा। पंत ने प्रशंसकों के लिए लिखा, इस यात्रा को सार्थक बनाने वाले आप, प्रशंसक हैं। आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरे साथ खड़े रहे। अब मैं आगे बढ़ रहा हूं तो मैंने अपने दिल में आपका प्यार और समर्थन साथ रखा है। जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए तत्पर रहूंगा। मेरा परिवार बनने और इस यात्रा को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद।
पंत संभालेंगे लखनऊ की कमान?
माना जा रहा है कि पंत आगामी सीजन में लखनऊ फ्रेंचाइजी की कमान संभालते नजर आएंगे। आईपीएल 2024 तक लखनऊ के लिए खेलने वाले राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होंगे।