फिल्म पठान को लेकर लोगों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही। अब सीहोर की हिन्दू उत्सव समिति ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को एक पत्र लिखकर पठान फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। कहा है कि ये सब सोची-समझी साजिश है जिससे दुनिया में हिंदू और भगवा रंग को बदनाम किया जा सके। बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर विरोध जारी है। खासतौर पर फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका की ड्रेस को लेकर खासी नाराजगी है। सीहोर में भी इसे लेकर आक्रोश जताया गया। सेंसर बोर्ड को पत्र में लिखा है कि बॉलीवुड सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहा है। फिल्म में भगवा रंग को ‘बेशरम रंग’ कहा गया है। इसे सेंसर बोर्ड कैसे पास कर सकता है। उन्होंने पूछा है कि आपका सेंसर बोर्ड इन सीनों को सेंसर क्यों नहीं करता है। ऐसी फिल्में और सीन पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्थानीय हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि दीपिका ने भगवा बिकिनी पहनकर हिंदू धर्म और साधु-संतों का अपमान किया है और मध्यप्रदेश में फिल्म के बैन करने की मांग की है। हिन्दू उत्सव समिति ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह दुखद है कि शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाते रहते हैं। फिल्म में भगवा रंग का इस्तेमाल करना क्या जरूरी था। ये सब सोची-समझी साजिश है जिससे दुनिया में हिंदू और भगवा रंग को बदनाम किया जा सके।
‘पठान’ पर रोक लगाने के लिए सेंसर बोर्ड को लिखा पत्र, ‘बेशरम रंग’ पर भड़का सीहोर का हिन्दू संगठन
237