90 के दशक में बेहतरीन फिल्मों से लोगों के दिलों पर छा जाने वालीं एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट बटोरती हैं। एक्ट्रेस को बीते दिनों पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया। जहां रवीना के फैंस उनकी इस अचीवमेंट से बेहद खुश हुए तो वहीं, ट्रोल्स ने उन्हें इसके लिए आड़े हाथों ले लिया। रवीना को पद्मश्री मिलने पर कई सवाल खड़े किए गए जिस पर अब खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी है। रवीना टंडन ने ट्रोल्स को सबक सिखाते हुए कहा है, ‘मैं उन्हें कोई महत्व नहीं देना चाहती क्योंकि उनका अपना एजेंडा है। कुछ लोगों के कमेंट्स, जिनके महज 20 फॉलोअर्स हैं और मैंने जो काम किया है उसे नहीं देखा है, इन लोगों का कमेंट मेरे काम के योगदान को कम नहीं करेगा। ट्रोल्स को सिर्फ ग्लैमर दिखता है, वे हमारी कड़ी मेहनत और लंबे समय तक किए गए काम को नहीं देखते हैं। हम जानते हैं कि आज सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें हैं, लेकिन उनका शुक्रिया जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं भेजे।’ रवीना टंडन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘मैंने उन मुद्दों पर फिल्में करने की कोशिश की जिन्हें मैं दृढ़ता से महसूस करती थी। निर्भया मामले ने मुझे इतना झकझोर दिया था। मैंने कई ऐसी फिल्में कीं जिनमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की गई थी। मुझे कमर्शियल सिनेमा पसंद है, लेकिन मैं ऐसी परियोजनाओं पर भी ध्यान देती हूं, जो समाज में बदलाव लाएं।’ गौरतलब हो कि रवीना टंडन को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर उनकी बेटी राशा थडानी ने पोस्ट कर खुशी जाहिर की थी। राशा ने लिखा, ‘पद्मश्री अवॉर्ड, भारतीय गणराज्य के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक। यह वर्ष आपके लिए खास है। आप हमेशा कहती हैं कि यह सब नाना की बदौलत है, आपको जो मिल रहा है, उसमें वह आपकी मदद कर रहे हैं। मुझे भी इस बात में कोई शक नहीं है। लेकिन, इसमें आपकी भी कड़ी मेहनत है।’ राशा ने आगे जोड़ा, ‘आपको जो सफलता, प्यार और सम्मान मिल रहा है, आप उसकी हकदार हैं। आपको और आपके काम को यूं सम्मानित होते देख मुझे कितनी खुशी हो रही है, मैं बता नहीं सकती। यह आपकी जीत है मम्मा। आपकी विनम्रता, दयालुता रणबीर और मुझे कड़ी मेहनत करने और बेस्ट बनने के लिए प्रेरित करती है। हमें इंतजार है कि आगे क्या अच्छा होने वाला है।’
पद्मश्री मिलने पर ट्रोल हुईं रवीना टंडन ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- इन्हें सिर्फ ग्लैमर दिखता है
102