अभिनेता परेश राल करीब चार दशक से सिनेमा की दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने पर्दे पर हर तरह के किरदार अदा किए हैं। आज एक्टर की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज हुई है। इसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने अहम रोल अदा किया है। हाल ही में परेश रावल ने आयुष्मान संग काम करने का अनुभव साझा किया है। साथ ही उन्होंने अपने करियर पर भी बात की।
आयुष्मान की तारीफ में कही यह बात
आयुष्मान की तारीफ करते हुए परेश रावल ने कहा, ‘फिल्मों को लेकर उनकी चॉइस से मैं बेहद खुश हूं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त था कि अगर वह किसी फिल्म का हिस्सा हैं तो जरूर उसकी स्क्रिप्ट शानदार होगी। उनके साथ काम करने का अनुभव काफी मजेदार रहा।’ परेश रावल ने आगे कहा, ‘जब आपके सामने कोई अच्छा एक्टर होता है, तो आप हमेशा काम करने को तैयार रहते हैं। कोई सुस्ती नहीं महसूस होती, आप अच्छा करना चाहते हैं। आपके अंदर ऊर्जा का संचार रहता है। परेश रावल ने आगे कहा कि अगर आप उनकी फिल्मोग्राफी को देखेंगे तो पता चलेगा कि अब वह हर साल सिर्फ कुछ ही फिल्में कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह भी एक्टर ने बताई। परेश रावल ने कहा, ‘जिस तरह की स्क्रिप्ट मुझे मिल रही हैं, मैं उससे बहुत उत्साहित नहीं हूं। अगर स्क्रिप्ट अच्छी नहीं है तो टिके रहना मुश्किल हो जाता है और यह बहुत कठिन है’। दिग्गज अभिनेता के बेटे आदित्य भी अब फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं। उन्होंने कई फिल्मों और वेब शो में काम किया है। एक्टर से जब पूछा गया कि क्या वह अपने बेटे के करियर में इनवॉल्व हैं, इस पर वह बोले, ‘अगर वह पूछते हैं तो मैं उनसे जानकारी साझा करता हूं और अपना अनुभव उन्हें बताता हूं। अगर वह नहीं पूछते, तो नहीं बताता। अगर मेरे सुझाव के बाद भी वह कुछ अलग करना चाहते हैं तो मैं उन्हें नहीं रोकता। मुझे लगता है कि बच्चों को गलत करने का भी अधिकार होना चाहिए। उन्हें गलती करने दीजिए और फिर उनसे सीखने दीजिए।’
परेश रावल को नहीं मिल रहीं मनपसंद फिल्में? बोले- स्क्रिप्ट अच्छी न हो तो टिके रहना मुश्किल
158
нарколог на дом стоимость нарколог на дом стоимость .
вывод из запоя цены ростов-на-дону http://www.vyvod-iz-zapoya-rostov112.ru/ .
ростов вывод из запоя ростов вывод из запоя .