बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का नेतृत्व करेंगे। यह दूसरा विश्व कप है जिसमें बाबर अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे। 2021 में उन्होंने पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। बाबर पाकिस्तान के लिए एक अच्छे कप्तान साबित हुए हैं। हालांकि, एशिया कप में टीम की हार और उनके खराब फॉर्म के कारण उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। पाकिस्तान फाइनल में श्रीलंका से हार गया था और उसके बाद से बाबर आलोचकों के निशाने पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज कामरान अकमल एक ऐसे आलोचक हैं, जिन्होंने कहा है कि उन्होंने बाबर को कप्तान नहीं बनने की सलाह दी थी। उन्होंने विराट कोहली या स्टीव स्मिथ के स्तर तक पहुंचने के बाद ही कप्तान बनने के लिए कहा था। अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”फैसलाबाद में एक टी20 मैच के दौरान जब बाबर टॉस के लिए बाहर जा रहे थे तो मुझे पता चला कि उन्हें कप्तान बनाया जा रहा है। तभी मैंने उनसे कहा था कि मुझे नहीं लगता कि अभी आपके लिए कप्तान बनने का सही समय है।” अकमल ने आगे बताया, ”मैंने उनसे कहा था कि अगले दो-तीन सालों तक बल्लेबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के स्तर तक पहुंचें। 30-40 शतक लगा लें और फिर कप्तानी का आनंद लें। जब सरफराज हटेंगे तब आप लाइन में रहेंगे, लेकिन यह सही समय नहीं है।” अकमल ने आगे कहा, ”मैंने उन्हें सलाह दी थी, लेकिन आसपास के लोगों ने शायद उन्हें समझाया कि यही उनके लिए सही समय है।” श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में भी बाबर पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। बाबर एशिया कप में छह मैचों की छह पारियों में कुल 68 रन ही बना सके। उनका औसत 11.33 और स्ट्राइक रेट 107.93 का रहा। उनका उच्चतम स्कोर 30 रन रहा। बाबर ने टी20 में अपना पिछला अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच अप्रैल 2022 को लाहौर में खेले गए मैच में लगाया था।
‘पहले कोहली के स्तर तक पहुंच जाओ, फिर कप्तानी करो’, इस विकेटकीपर ने दी थी बाबर आजम को यह सलाह
183