मुंबई
हार्बर रेलवे मार्ग पर लगभग डेढ़ वर्षीय बच्ची को लोकल में छोड़कर फरार २० वर्षीय मां को वाशी जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो बच्ची को ट्रेन में छोड़ने के बाद मां की ममता जाग गई और वह भटकते हुए वाशी स्टेशन तक पहुंच गई, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वाशी जीआरपी की पुलिस निरीक्षक (क्राइम) मोनाली घरटे ने बताया कि मूल रूप से नगर के देव गांव की रहनेवाली महिला अपनी बच्ची के साथ लोकल में यात्रा कर रही थी। ट्रेन सीवुड पहुंचते ही बच्ची को ट्रेन में ही छोड़कर फरार हो गई थी। इस मामले में वाशी जीआरपी ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाश शुरू की। इस बीच एक कांस्टेबल ने महिला को पहचानते हुए बताया कि इस महिला को सीएसएमटी में देखा था। उसके पास महिला का फोटो भी मिला, जिसमें बच्ची के साथ दिखाई दे रही थी। इस बीच वाशी स्टेशन पर महिला सिपाही खोट को यह महिला दिखाई दी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि बच्ची उसकी ही है। टॉयलेट जाने के लिए बच्ची को छोड़कर गई थी लेकिन महिला की बातों पर पुलिस को संदेह होने पर उसके गांव में उसके माता-पिता तक पहुंचे, तभी घरवालों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से गायब है। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी की गई है। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पहले ट्रेन में छोड़कर भागी, फिर मां की ममता जागी!
208