गोवा के कैलंगुट में एक दुकानदार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करना भारी पड़ गया। दरअसल, उसका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना समर्थन जाहिर करते देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों के एक समूह ने उस व्यक्ति से सार्वजनिक तौर पर ना केवल माफी मंगवाई बल्कि भारत माता की जय का नारा भी लगवाया। मामला उत्तरी गोवा का है। जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो एक ट्रैवल व्लॉगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें उत्तरी गोवा के कैलंगुट में दुकान के मालिक को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन कर रहा था। जब उससे पूछा गया कि ऐसा क्यों इस पर वह जवाब देता है कि यह एक मुस्लिम इलाका है इसलिए वह पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है। बता दें कि जिस समय यह वीडियो शूट किया गया तब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच चल रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि व्लॉगर शख्स से कुछ देर बात कर रहा है। व्लॉगर दुकान के मालिक से पूछता है, “कौन खेल रहा है? क्या आप न्यूज़ीलैंड के लिए चीयर कर रहे हैं?” आदमी जवाब देता है, “पाकिस्तान के लिए।” व्लॉगर फिर उससे पूछता है कि क्यों, जिस पर आदमी यह कहते हुए जवाब देता है, “क्योंकि यह मुस्लिम इलाका है।” इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का एक ग्रुप गुरुवार को दुकानदार के पास पहुंचा और उससे पाकिस्तान का समर्थन करने को लेकर पूछताछ की। इसके बाद उन लोगों ने दुकानदार को न केवल माफी मांगने के लिए मजबूर किया बल्कि ‘भारत माता की जय’ वाले नारे भी लगवाए। इसका भी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दुकानदार को घुटने टेककर और कान पकड़कर माफी मांगते हुए देखा जा सकता है। वहीं, पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि उसे कोई शिकायत नहीं मिली है।
पाकिस्तान की टीम का समर्थन करने पर लोगों ने दुकानदार से मंगवाई माफी, ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगवाए
98