#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पाकिस्तान ने इमाम और शाहीन अफरीदी को प्लेइंग-11 से किया बाहर, इस खिलाड़ी को दिया मौका

88
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। तीन जनवरी से सिडनी में होने वाले मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान की टीम शुरुआती दो मैच हारने के बाद सीरीज में 0-2 से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने अजेय बढ़त हासिल की है। शान मसूद की टीम तीसरा मैच जीतकर सम्मान के साथ स्वदेश लौटना चाहेगी। इमाम उल हक को बाहर किया गया है और शाहीन को आराम मिला है। इन दोनों के स्थान स्पिनर साजिद खान और युवा ओपनर सैम अयूब को टीम में रखा गया गया है। अयूब का यह पहला टेस्ट मैच होगा। इमाम ने दो मैचों में 23.50 की औसत से 94 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। खराब फॉर्म के कारण इमाम को टीम से बाहर होना पड़ा। शाहीन अफरीदी की बात करें तो उन्होंने दो टेस्ट में आठ विकेट लिए।  बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने इस साल आठ टी20 मैच खेले हैं। उन्हें टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ माना जाता है। हालांकि, उन्होंने सिर्फ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। कराची के इस युवा खिलाड़ी ने पिछले साल प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने स्ट्रोक्स की रेंज और सकारात्मक रवैये से सभी को प्रभावित किया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव नहीं
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक भी बदलाव नहीं किया है। टीम ने दूसरा स्पिनर नहीं खिलाने का फैसला किया है। यह डेविड वार्नर का आखिरी मैच है। कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में 79 रन की जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि सिडनी में स्पिनरों को मदद मिलती है, लेकिन हमने दूसरा स्पिनर नहीं रखा है। यह वार्नर का 112वां और अंतिम टेस्ट भी होगा।
AUS vs PAK Playing 11 Pakistan dropped Imam Shaheen Afridi from playing 11 included Sam Ayub and Sajid Khan
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: 
सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, अली हमजा, आमिर जमाल।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।