पामेला चोपड़ा के निधन के तीन दिन बाद उनके बेटों आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा ने रविवार दोपहर अपने आवास पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया। प्रेयर मीट में बॉलीवुड की कई हस्तियां चोपड़ा आवास पर पामेला को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचीं। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में फिल्ममेकर करण जौहर भी शामिल थे। अभिषेक बच्चन से लेकर रितेश देशमुख, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, विक्की कौशल, राकेश रोशन, नितिन मुकेश सहित दिग्गज सितारे प्रार्थना सभा में पहुंचे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पामेला को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। हेमा मालिनी को बेटी ईशा देओल के साथ हाल ही में चोपड़ा आवास पर उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए देखा गया था।
घर से निकलते वक्त रानी मुखर्जी उन्हें विदा करती हुई नजर आई थीं। वहीं, संजय दत्त अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ शनिवार को शोक संतप्त परिवार से मिले थे। बॉबी देओल और फराह खान को भी चोपड़ा हाउस में स्पॉट किया गया था। इससे पहले शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, आलिया-भट्ट-रणबीर कपूर, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ जैसे सेलेब्स पामेला के निधन के बाद परिवार के प्रति संवेदना जताने के लिए चोपड़ा हाउस पहुंचे थे। बता दें कि यशराज फिल्म को इस मुकाम तक पहुंचाने में पामेला चोपड़ा का बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने कुछ प्रतिष्ठित फिल्म स्क्रिप्ट में भी योगदान दिया और यहां तक कि अपने पति की हिट फिल्मों के लिए कई गाने भी गाए, जिनमें कभी-कभी, नूरी, काला पत्थर, सिलसिला, चांदनी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और मुझसे दोस्ती करोगे शामिल हैं।