रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कमला हैरिस से बहुत नाराज हैं और इसलिए वह उन पर निजी हमले करने के हकदार हैं। ट्रंप ने कहा कि मेरे मन में उनके लिए कोई सम्मान नहीं है। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (कमला हैरिस) एक खराब राष्ट्रपति होंगी। हमारा जीतना बहुत जरूरी है। ट्रंप ने ये भी कहा कि कमला हैरिस भी उन पर निजी हमले करती हैं।
‘मेरे मन में कमला हैरिस के लिए कोई सम्मान नहीं’
डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगे हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने डेमोक्रेट पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और राष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस पर निजी टिप्पणियां की हैं और उनके रंग और उनकी नस्ल को लेकर भी तंज कसा है। ट्रंप की पार्टी के ही कई शीर्ष नेताओं ने इस पर नाराजगी जाहिर की है और अपील की है कि ट्रंप, कमला हैरिस पर निजी हमले न करें और नीतियों पर बात करें। गुरुवार को ट्रंप ने न्यूजर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ क्लब में मीडिया से बात की। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि उनकी पार्टी के नेताओं ने कमला हैरिस पर निजी हमले न करने की अपील की है। इस पर ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मेरे मन में उनके लिए सम्मान नहीं है। मेरे मन में उनकी बुद्धिमत्ता के लिए भी कोई सम्मान नहीं है। वह एक खराब राष्ट्रपति होंगी। ऐसे में हमारा जीतना अहम है। वह भी मुझे पर निजी हमल करती हैं।’ ट्रंप ने कहा कि ‘जहां तक व्यक्तिगत हमलों की बात है तो मैं उनसे बहुत नाराज हूं क्योंकि उन्होंने देश के साथ जो किया है। उन्होंने मेरे और अन्य लोगों के खिलाफ देश की न्यायपालिका को हथियार बनाया। मैं उनसे बहुत नाराज हूं और इसलिए मैं उन पर व्यक्तिगत हमलों का हकदार हूं।’ ट्रंप ने कहा कि ‘उन्होंने (कमला हैरिस) जेडी वेंस को भी बुरा बताया जबकि वह बुरा नहीं है। वह एक बेहतरीन छात्र रहा है। हैरिस की अपनी नीति अजीब है और लोग अभी तक नहीं जानते कि वह कौन हैं। वह करों में वृद्धि करने जा रही हैं और फिर भी लोग उन्हें वोट देने की बात कर रहे हैं।’
पार्टी नेताओं की अपील के बावजूद कमला हैरिस पर निजी हमले जारी रखेंगे ट्रंप, बोले- ये मेरा हक है
44