भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में सबसे फिट खिलाड़ियों में एक हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर कोहली ने फिटनेस को लेकर भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। वह शरीर को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं। हालांकि, बहुत कम लोगों को पता है कि विराट पहले ड्रिंक भी करते थे। इसका खुलासा उन्होंने खुद अनुष्का शर्मा के सामने किया है। इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड समारोह के दौरान कोहली ने एक इंटरव्यू दिया था। उस दौरान पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थीं। इस दौरान दोनों ने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। कोहली ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी जवानी के हर पल का आनंद लिया है और वह खाने के बड़े शौकीन थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिटनेस पर अपना ध्यान केंद्रित करने से पहले वह पार्टी में खूब मजे किया करते थे। इस दौरान ड्रिंक लेकर वह डांस भी करते थे। रैपिड-फायर राउंड के दौरान कोहली और अनुष्का से पूछा गया, ”कौन डांस फ्लोर पर धमाल मचाता है?” इस पर अनुष्का ने कोहली की ओर इशारा किया। इस पर विराट हैरान रह गए और उन्होंने अनुष्का की ओर देखकर कहा, ”क्या मैं डांस फ्लोर पर धमाल मचाता हूं?” इसके बाद कोहली ने पुराने दिनों की एक कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि वह कैसे पार्टियों में मस्ती करते थे। कोहली ने कहा, ”मैं अब और नहीं पीता हूं, लेकिन पहले पार्टी में घुसने के बाद अगर दो ड्रिंक हो जाती तो फिर हां। मतलब फिर तो ऐसा होता था कि लोग मुझे वहां नहीं देखना चाहते थे। दो-तीन ड्रिंक के बाद तब मुझे किसी की परवाह नहीं होती थी। हालांकि, अब ऐसा बिल्कुल नहीं होता। यह पुराने दिनों की बात हो गई।” विराट के इस जवाब को सुनकर अनुष्का शर्मा हैरान रह गईं और उनकी हंसी भी निकल गई।
‘पार्टी में दो ड्रिंक हो गई तो…’, विराट ने पीने की आदतों का किया खुलासा; अनुष्का रह गईं हैरान
176