महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में गुरुवार रात करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच से अधिक घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, लोग अंबेडकर जयंती रैली के बाद घर लौट रहे थे, इस दौरान करंट की चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद डीसीपी समेत क्षेत्र के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पालघर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना से कस्बे में शोक की लहर दौड़ा गई।
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर बौद्धजन पंचायत समिति और अन्य समूहों की ओर से गुरुवार रात को रंगारंग जुलूस निकाला गया था। इसके बाद लोग घर लौट रहे थे, इस दौरान करगिल नगर इलाके में रात लगभग 11 बजे यह दुर्घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पीड़ित जुलूस में चल रही वाहन के ऊपर खड़े हुए, लोहे की छड़ विद्युत ट्रांसफार्मर से टकरा गई और सात लोग बिजली की चपेट में आ गए। इनमें 23 वर्षीय सुमित सुत और 30 वर्षीय रूपेश सुर्वे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
पालघर में अंबेडकर जयंती रैली से लौट रहे लोग करंट की चपेट में आए, दो की मौत, पांच घायल
94