महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में एक डेवलपर पर दो महीने पहले कुछ लोगों ने हमला किया और उससे जबरन वसूली की मांग की गई थी। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि डेवलपर हमला मामले में एक और व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं अब इस मामले में पकड़े आरोपियों की संख्या तीन हो गई है जबकि मामले का मुख्य आरोपी फरार है। अधिकारी ने आगे बताया कि मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस की अपराध इकाई के अधिकारियों ने गुरुवार को मुंबई के गोरेगांव से गिरीश नायर को गिरफ्तार किया। अपराध इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदख ने कहा कि इस साल 21 जून को वसई तालुका के जुचंद्रा स्थित डेवलपर के कार्यालय में चार लोग तलवार लेकर घुस आए थे और डेवलपर और उसके कर्मचारियों पर हमला कर दिया था साथ ही उनसे जबरन वसूली की मांग की थी। इसके बाद शिकायत के आधार पर नायगांव पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 386 (जबरन वसूली), 324 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 452 (घर में अतिक्रमण), 143 (गैरकानूनी सभा), 147 (दंगा) के तहत मामला दर्ज किया था। , 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), 120-बी (आपराधिक साजिश), इन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) भी लगाया है और मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्दी ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पालघर में एक डेवलपर पर हमला मामले में पुलिस ने एक और दबोचा, आरोपियों पर लगाया गया मकोका
203