दिवंगत एक्टर इरफान खान अपनी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी ने पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में धूम मचाई। वहीं, अब एक्टर के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ पर्दे पर रिलीज होने वाली इरफान की आखिरी फिल्म नहीं थी। एक्टर की एक और मूवी चार साल बाद बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है। इरफान खान भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके बेहतरीन अभिनय और शानदार फिल्मों ने उन्हें फैंस के दिलों में जिंदा रखा है। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ के बाद इरफान के चाहने वालों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है। पिछले चार सालों से डब्बे में बंद इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है। यह मूवी 26 मई 2023 को एक्टर की आखिरी फिल्म के तौर पर पर्दे पर धमाल मचाएगी। मीडिया से बातचीत में ‘अपनों से बेवफाई’ फिल्म के निर्माता पीयूष शाह ने खुलासा किया है कि इसकी शूटिंग साल 2018 में पूरी कर ली गई थी। इसे 2019 में सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी मिल गया था। हालांकि, कोविड की वजह से इसे पर्दे पर रिलीज नहीं किया जा सका। पीयूष ने बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘फिल्म को साल 2020 में पर्दे पर उतारने की पूरी तैयारी थी और रिलीज डेट का एलान 10 अप्रैल, 2020 भी कर दिया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते सारी प्लानिंग बेकार हो गई।’ कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ को इरफान खान की दूसरी पुण्यतिथि पर रिलीज करने की घोषणा की गई, लेकिन यह प्लानिंग भी आखिरी रूप लेने में असफल हुई। वहीं, अब एक्टर को आखिरी सलाम देते हुए इसे 26 मई 2022 को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है। इसमें इरफान के अपोजिट एक्ट्रेस महिमा चौधरी नजर आएंगी।
‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त…,’ द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स नहीं यह होगी इरफान खान की आखिरी फिल्म
85