विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग को बढ़ाने पर बात की। भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘आज सुबह नई दिल्ली में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से मिलकर खुशी हुई। हमने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग को और बढ़ाने पर चर्चा की। पिछले चार वर्षों के दौरान हमारे बीच हुए संवाद सराहनीय हैं। उनके व्यक्तिगत योगदान के लिए आभारी हूं, जिसने भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत किया।’
दो दिवसीय भारत की यात्रा पर अमेरिकी एनएसए
गौरतलब है, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन पांच और छह जनवरी को भारत की यात्रा पर हैं। यहां वह अपने समकक्ष अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे। इस दौरान वे अंतरिक्ष, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सुलिवन, पद छोड़ने से पहले भारत की अपनी इस यात्रा के दौरान दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में भारत-केंद्रित विदेश नीति पर भाषण भी देंगे।20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद एनएसए का पद माइकल वाल्ट्ज संभालेंगे।
आईआईटी दिल्ली में युवा भारतीय उद्यमियों से मिलेंगे
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा, सुलिवन भारत के एनएसए अजीत डोभाल के साथ रक्षा, अंतरिक्ष और एआई तक के क्षेत्रों पर बात करेंगे। आईआईटी दिल्ली में सुलिवन युवा भारतीय उद्यमियों से मिल सकेंगे और द्विपक्षीय नवाचार गठबंधन मजबूती के लिए उठाए कदमों पर भाषण देंगे।
‘पिछले चार साल सराहनीय’, दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने में सुलिवन के योगदान पर बोले जयशंकर
3