बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। आलिया भट्ट से शादी करने के बाद अब वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। इसके अलावा, उनकी अपकमिंग फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिसमें ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ शामिल है। फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर के साथ वाणी कपूर नजर आएंगी। हाल ही में, रणबीर कपूर और वाणी अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने स्टार प्लस का शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में पहुंचे। इस मौके पर शो में सीरियल ‘अनुपमा’ और ‘इमली’ की स्टार कास्ट मौजूद थी। शो में रणबीर ने पिता बनने पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से पिता बनने की ट्रेनिंग भी ली।
रणबीर कपूर ने इस शो में कहा, ‘दुनिया का सबसे अच्छा पिता बनने के लिए मुझे अपने बच्चे की देखबाल करना सीखना होगा। मैंने हमेशा सोचा था कि लोग इसे कैसे करते होंगे। अब मेरी बारी भी आ गई है। मैं एक तरह से बिल्कुल अनजान हूं। मुझे और आलिया को बच्चे की देखभाल करना सीखना होगा। मुझे यह भी डर है कि मुझे नहीं पता कि बच्चे को ठीक से कैसे पकड़ा जाता है, इसलिए मैं बिल्कुल तैयार नहीं हूं और अनुपमा जी द्वारा सीखना पसंद करूंगा।’ रणबीर की इस बात को सुनने के बाद ‘रविवार विद स्टार परिवार’ के सेट पर अनुपमा (रुपाली गांगुली) ने अभिनेता को दुनिया का सबसे अच्छा पिता बनने की ट्रेनिंग दी। इस दौरान अभिनेत्री ने ये भी कहा कि आपको डरने की जरूरत नहीं है, जब अनुपमा यहां है। रुपाली गांगुली ने रणबीर कपूर को बच्चे को दूध पिलाना, डकारना, पाउडर लगाना और बच्चे को ठीक से पकड़ना सिखाया। रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को रिलीज हो रही है, जिसमें संजय दत्त भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त का लुक काफी खौफनाक है और रणबीर डबल रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।