#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पीएम की अपील के बाद लोगों ने जमकर खरीदे खादी उत्पाद, एक दिन की बिक्री डेढ़ करोड़ रुपये के पार पहुंची

156

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ‘खादी भवन’ में 1.52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री पर खुशी जताई और कहा कि देश भर में हाथ से बुने कपड़े की खरीद दिखाती है कि यह किस तरह जनभावना का प्रतीक बन गया है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, ”देश भर में हमारे परिवार के सदस्यों द्वारा खादी की खरीद का नया रिकॉर्ड दिखाता है कि यह किस तरह जनभावना का सशक्त प्रतीक बन गया है। मुझे विश्वास है कि खादी के प्रति यह प्रेम हर दिन नए कीर्तिमान रचता रहेगा, जो आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को नई ताकत देगा।” प्रधानमंत्री ने 24 सितंबर को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान लोगों से गांधी जयंती पर खादी खरीदने का आग्रह किया था। इसी का नतीजा है कि कनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में एक ही दिन में 1.52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री हुई। वहीं खादी इंडिया ने एक्स पर लिखा, ”पूज्य बापू की विरासत खादी के संरक्षक और ‘नए भारत के आधुनिक खादी’ के निर्माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘गांधी जयंती’ पर लोगों से खादी खरीदने की अपील की थी। नतीजतन, खादी के इतिहास में पहली बार, दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ‘खादी भवन’ में एक दिन में 1.52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री हुई। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की खरीद में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।”  बयान में कहा गया है, ”गांधी जयंती के अवसर पर नयी दिल्ली के मध्य में स्थित कनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में अब तक के सर्वाधिक 1,52,45,000 रुपये मूल्य के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हुई। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने गांधी जयंती पर गांधी जी की विरासत खादी की अभूतपूर्व बिक्री का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘ब्रांड पावर’ और जनता के बीच उनकी अभूतपूर्व लोकप्रियता को दिया। बयान में कहा गया है कि बिक्री के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में गांधी जयंती के दिन दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में 1,33,95,000 रुपये की बिक्री हुई थी, इस बार यह 1,52,45,000 रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई है। गांधी जयंती के अवसर पर पहले ग्राहक के रूप में केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने दो अक्टूबर की सुबह कनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में खादी के कपड़े खरीदे और यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया। केवीआईसी के चेयरमैन के मुताबिक, पीएम मोदी कई मौकों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खादी के उत्पाद खरीदने की अपील कर चुके हैं।

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *