![](https://www.mumbaitarang.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-10.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आज साथ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आज शाम को बाल योगी ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे की जाएगी। ये ऑडिटोरियम संसद भवन के परिसर में ही है। आज ही विक्रांत मैसी ने फिल्मी जगत से दूरी बनाने की बात की, इसके बाद पीएम मोदी के फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने की बात सामने आई है। पीएम मोदी दोपहर 3 बजे फिल्म देखने के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद संसद के सदस्य भी पहुंचेंगे। शाम 4 बजे फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू होगी। शाम 6.15 मिनट पर फिल्म समाप्त होगी। इसके बाद पीएम मोदी फिल्म की कास्ट से मुलाकात करेंगे। शाम 6.25 मिनट पर पीएम मोदी डिनर के लिए जाएंगे। इसके बाद शाम 7 बजे वे प्रस्थान करेंगे। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। वहीं, फिल्म की रफ्तार शुक्रवार को शानदार रही। फिल्म ने 15वें दिन शुक्रवार को कमाई में तगड़ी उछाल दिखी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने ‘सिनेमा लवर्स डे’ पर 2.1 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 24.1 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
![The Sabarmati Report: पीएम मोदी देखेंगे विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट', शाम 4 बजे होगी स्क्रीनिंग PM Modi and Om Birla will watch Vikrant Massey The Sabarmati Report screening will be at 4 pm](http://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/08/tha-sabramata-raparata_b8d3db47b1fbde4df022f1a5d6035620.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
पीएम मोदी ने द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ