पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज’ योजना को लॉन्च किया। इस योजना का लक्ष्य देश की आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस उद्देश्य को पूरा करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। इसीलिए देश में तमाम वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम ने देशभर के राजभवनों में आयोजित वर्कशॉप में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और संस्थान-प्रमुखों को संबोधित किया।
संबोधन के दौरान कही ये बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत@2047’ एक पहल है जिसका उद्देश्य विकसित भारत के निर्माण की दिशा में हमारे युवाओं को एकीकृत करना है। पीएम ने कहा, “आज का दिन विकसित भारत के संकल्पों को लेकर काफी दिन है। मैं उन सभी राज्यपालों को विशेष रूप से बधाई देता हूं, जिन्होंने विकसित भारत के निर्माण से संबंधित इस वर्कशॉप का आयोजन किया है।” उन्होंने आगे कहा, “आप उन लोगों को एक मंच पर लाए हैं जिनके ऊपर देश की युवा शक्ति को दिशा देने की जिम्मेदारी है। शिक्षण संस्थानों की भूमिका है व्यक्तियों का विकास करना और व्यक्तिगत विकास से ही राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। आज के युग में, जिसमें भारत है, व्यक्तित्व विकास का अभियान बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज’ कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, “यह भारत के इतिहास का वह दौर है जब देश लंबी छलांग लगाने जा रहा है। हमारे चारों ओर ऐसे कई देशों के उदाहरण हैं, जिन्होंने एक निश्चित समय में इतनी लंबी छलांग लगाकर खुद को विकसित किया है। इसलिए मैं कहता हूं कि यह भारत के लिए सही समय है। हमें इस अमर समय के हर पल का लाभ उठाना है”