प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप समुदाय को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि अब हम 50 लाख से अधिक का समुदाय बन गए हैं और मैं आप में से प्रत्येक के निरंतर समर्थन और जुड़ाव के लिए आभारी हूं। हम बातचीत जारी रखेंगे और इस अद्भुत माध्यम से विविध मुद्दों पर जुड़े रहेंगे। बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने अपना व्हाट्सएप चैनल लाइन किया है। अब प्रधानमंत्री मोदी के व्हाट्सएप चैनल पर 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।
पीएम ने व्हाट्सएप समुदाय को दिया धन्यवाद
5 मिलियन यानी 50 लाख से अधिक फॉलोअर्स होने पर मोदी ने व्हाट्सएप समुदाय को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने अपने चैनल पर लिखा, ” चूंकि हम 50 लाख से अधिक का समुदाय बन गए हैं, मैं उन सभी का आभारी हूं जो मेरे व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से मुझसे जुड़े हैं! आप में से प्रत्येक के निरंतर समर्थन और जुड़ाव के लिए आभारी हूं। हम बातचीत जारी रखेंगे और इस अद्भुत माध्यम से विविध मुद्दों पर जुड़े रहेंगे।” बता दें कि पीएम मोदी ने 14 सितंबर को व्हाट्सएप चैनल लाइव किया है। तब से ही मोदी को जमकर फॉलो किया जा रहा है। एक हफ्ते से भी कम समय में इसके 5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। फिलहाल पीएम मोदी, व्हाट्सएप चैनल पर सबसे ज्यादा और सबसे तेज फॉलोअर्स वाले विश्व नेता हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में टेलीग्राम की तरह नया चैनल फीचर जारी किया है। इस फीचर की मदद से सेलिब्रिटी अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं और आम यूजर्स उनसे सीधे जुड़ सकते हैं। यूजर्स अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स, बिजनेस या सेलिब्रिटी के चैनल्स को सर्च कर सकते हैं और उन्हें फॉलो कर सकते हैं। यूजर्स क्रिएटर्स के मैसेज पर रिएक्शन दे सकते हैं। हालांकि, यूजर्स को मैसेज करने की सुविधा नहीं है।
вывод из запоя в стационаре воронежа vyvod-iz-zapoya-v-stacionare.ru .