ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम सवालों के घेरे में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर मिली 0-3 की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो मैच गंवाने से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मुख्य कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा जा रहा है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है कि गंभीर इस सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम में लेना चाहते थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी मांग ठुकरा दी थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मेलबर्न में चौथे टेस्ट में हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में तनावपूर्ण माहौल हो गया था और गंभीर टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी नाराज हुए थे। पुजारा ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वह 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फाइनल मैच में पुजारा ने 14 और 27 रन बनाए थे और कंगारू टीम ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही थी। इस रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि बस अब बहुत हुआ। गंभीर ने इरादे और टीम हित के बीच टकराव के बारे में भी बात की थी। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे चर्चा की गई योजनाओं को क्रियान्वित करने के बजाय अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। उन्होंने चर्चा की कि सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से बल्लेबाज पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया।
पुजारा को टीम में रखना चाहते थे मुख्य कोच गंभीर? चयनकर्ताओं ने ठुकराई मांग, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
1