
इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का जलवा देखने को मिल रहा है। उन्होंने ससेक्स के लिए चार मैचों में तीसरा शतक जड़ दिया है। तीसरा शतक पुजारा ने वॉर्सेसटरशायर के खिलाफ लगाया। इंग्लैंड पहुंचने के बाद से काउंटी के एक और सीजन में पुजारा ने ससेक्स के लिए अहम किरदार निभाया है। डरहम के खिलाफ उन्होंने 115 और 35 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत ससेक्स ने दो विकेट से जीत हासिल की थी। यॉर्कशायर के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद उन्होंने ग्लूसेसटरशायर के खिलाफ पुजारा ने 238 गेंदों में 20 चौके और दो छक्के की मदद से 151 रन की पारी खेली थी। शुक्रवार को ससेक्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 189 गेंदों में 136 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने 138 गेंदों में शतक लगाया था। इसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस दौरान पुजारा ने चौथे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 61 रन की साझेदारी निभाई थी। एशेज से पहले स्टीव स्मिथ ने ससेक्स के साथ तीन मैचों का करार किया है। एशेज की शुरुआत 16 जून से एजबेस्टन में हो रही है। इससे पहले ससेक्स से खेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने ससेक्स के लिए पहली पारी में सात विकेट लिए थे। पुजारा का इंग्लैंड में रन बनाना टीम इंडिया के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि भारत को वहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। टीम इंडिया फिलहाल चोट से जूझ रही है। केएल राहुल फाइनल से बाहर हो गए हैं, जबकि जयदेव उनादकट भी चोट से जूझ रहे हैं। उनसे पहले ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा पहले ही चोट की वजह से इस मैच से अलग हो गए हैं। पुजारा को ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। ऐसे में उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप खेलने का फैसला लिया। यही हाल स्टीव स्मिथ का रहा। उन्हें भी किसी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से ओवल में खेला जाएगा।