#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पुणे में क्रूरता की हद पार…तीन भिखारियों को पहले तो खूब पीटा, फिर शरीर पर खौलता पानी डाला! तीनों की मौत

222

पुणे
राज्य में बढ़ते आपराधिक मामलों की खबरें आए दिन अखबारों में पढ़ने को मिलती रहती हैं। कई बार आपने रूह वंâपा देनेवाली दर्दनाक खबरें भी पढ़ी ही होंगी।
कुछ इसी तरह का दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है। पुणे से आई इस खबर को पढ़कर तो आप भी कांप उठेंगे। चूंकि होटल के दरवाजे में कुछ भिखारी बैठते हैं और कहने पर भी वहां से नहीं उठते हैं इसीलिए होटल चलाने वाले ने क्रूरता  की हद को पार करते हुए तीन लोगों की जान ले ली। बता दें कि यह भयानक और दर्दनाक घटना पुणे जिला के सासवड इलाके की है।
गौरतलब है कि तीन लोगों का यह भीषण हत्याकांड पुणे के सासवड इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार एक होटल चालक ने कचरा बेचनेवाले तीन भिखारी को पहले तो बड़ी ही बेरहमी से पीटा इसके बाद जब मालिक का गुस्सा फिर भी कम नहीं हुआ तब मालिक ने तीनों के ऊपर खौलता पानी ही डाल दिया जिससे तीनों की मौत हो गई। बता दें कि घटना २३ मई की है। इस हत्याकांड में मारे गए तीनों व्यक्ति होटल के पासवाले अहिल्यादेवी मार्केट  के पास हर रोज बैठा करते थे। इस बात का गुस्सा होटल चालक को पहले से ही था। पहले तो उसने उन तीनों को छड़ी से खूब मारा। इतनी पिटाई के बाद भी उन तीनों की जान नहीं गई तो उस क्रूर होटल चालक ने उन तीनों के ऊपर खौलता पानी ही डाल दिया। जिसके बाद तीनों बुरी तरह से जल गए और उनकी मौत हो गई। बता दें कि जिस जगह पर यह हत्याकांड हुआ, उस जगह से सासवड पुलिस थाना कुछ ही दूरी पर है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से न लेते हुए इसे नजरअंदाज कर दिया, ऐसे आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *