पुणे
राज्य में बढ़ते आपराधिक मामलों की खबरें आए दिन अखबारों में पढ़ने को मिलती रहती हैं। कई बार आपने रूह वंâपा देनेवाली दर्दनाक खबरें भी पढ़ी ही होंगी।
कुछ इसी तरह का दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है। पुणे से आई इस खबर को पढ़कर तो आप भी कांप उठेंगे। चूंकि होटल के दरवाजे में कुछ भिखारी बैठते हैं और कहने पर भी वहां से नहीं उठते हैं इसीलिए होटल चलाने वाले ने क्रूरता की हद को पार करते हुए तीन लोगों की जान ले ली। बता दें कि यह भयानक और दर्दनाक घटना पुणे जिला के सासवड इलाके की है।
गौरतलब है कि तीन लोगों का यह भीषण हत्याकांड पुणे के सासवड इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार एक होटल चालक ने कचरा बेचनेवाले तीन भिखारी को पहले तो बड़ी ही बेरहमी से पीटा इसके बाद जब मालिक का गुस्सा फिर भी कम नहीं हुआ तब मालिक ने तीनों के ऊपर खौलता पानी ही डाल दिया जिससे तीनों की मौत हो गई। बता दें कि घटना २३ मई की है। इस हत्याकांड में मारे गए तीनों व्यक्ति होटल के पासवाले अहिल्यादेवी मार्केट के पास हर रोज बैठा करते थे। इस बात का गुस्सा होटल चालक को पहले से ही था। पहले तो उसने उन तीनों को छड़ी से खूब मारा। इतनी पिटाई के बाद भी उन तीनों की जान नहीं गई तो उस क्रूर होटल चालक ने उन तीनों के ऊपर खौलता पानी ही डाल दिया। जिसके बाद तीनों बुरी तरह से जल गए और उनकी मौत हो गई। बता दें कि जिस जगह पर यह हत्याकांड हुआ, उस जगह से सासवड पुलिस थाना कुछ ही दूरी पर है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से न लेते हुए इसे नजरअंदाज कर दिया, ऐसे आरोप भी लगाए जा रहे हैं।
पुणे में क्रूरता की हद पार…तीन भिखारियों को पहले तो खूब पीटा, फिर शरीर पर खौलता पानी डाला! तीनों की मौत
222