दिल्ली। पुलवामा हमले के 12 दिनों बाद भारतीय वायु सेना द्वारा जैश के कई अड्डे और कंट्रोल रूम को तबाह कर दिया गया है जिसमे सूत्र के मुताबिक 300 से ज्यादा आतंकी के मारे जाने की आशंका है। पाकिस्तान की मीडिया और वहां के विदेश मंत्री ने भी इस बात को स्वीकार किया की भारतीय वायु सेना ने pok के अंदर घुसकर हमला किया और इसका जवाब हम भी दें सकते हैं।
भारतीय सेना ने आतंकी के कई ठिकानों पर 21 मिनट तक 1000 किलो के लगभग 10 बम गिराए जिसमे उन्होंने जैश ए मोह्हमद के कई आतंकियो को ढेर कर दिया और इसमें ख़ुशी की बात यह है की भारतीय सेना को कोई भी नुकशान नहीं हुआ और इतना ही नहीं भारतीय वायु सेना की ताकत को देखकर पाकिस्तान की F- 16 वापस लौट गई। इस हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान बौखला गया और इमरजेंसी सभी मंत्रियो और सुरक्षाकर्मीयों की बैठक बुलाई है जिसके कारण भारत सरकार द्वारा सेना को और भी अलर्ट कर दिया गया है।
आज पुलवामा में मारे गए सभी फौजियों के परिवार वालो के चेहरे पर कई दिनों बाद ख़ुशी आई है और उन्होंने देश की सरकार को धन्यवाद देते हुए अपने देश की सेना पर गर्व होने का अनुभव जताया।