
भिवंडी । भिवंडी शहर के गैबी नगर अपना हॉस्पिटल स्तिथ उर्दू इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र छात्राओं ने जवरिया स्कूल में केंडल जला कर दो मिंट का मौन रखकर पुलमावा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
हिंदुस्तान का कोई ऐसा कोना नहीं होगा जहा पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की गई हो। इस शोका कुल कार्यक्रम में स्कूल की प्रिसिपल आएशा अंसारी ने कहा देश के जवानों पर जो यह आतंकी हमला हुआ है हम इस के खिलाफ है और यह घटना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। हम अपनी सरकार से यह मांग करते है इस पर कड़ी कार्रवाई करे और उस आतंकी संघटनो को करारा जवाब दे। यह कार्यक्रम स्कूल के अध्यक्ष अकरम अंसारी के नेतृत्व में सम्पन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की शिक्षक अंसारी नौसिन, आएशा, शाएमा, अलकमा और स्कूल के छात्र छात्राए मौजूद थे।