फहाद फासिल मलयालम फिल्मों का एक बड़ा नाम हैं। हालांकि, मौजूदा समय में पूरे देशभर में उनके फैंस हैं, जो उनकी फिल्मों की रिलीज का इंतजार करते हैं। फहाद ने मलयालम फिल्मों के अलावा कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ भी एक ऐसी ही तेलुगु फिल्म है। इस एक्शन ड्रामा को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसका अगला भाग भी इस साल ही रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर अब नई जानकारियां सामने आई हैं। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ फहाद फासिल भी आखिरी 30 मिनटों के दौरान नजर आए थे। इस फिल्म के अगले भाग में उनके और अल्लू अर्जुन के बीच मजेदार टकराव देखने को मिलने वाला है। हालांकि, ‘पुष्पा 2’ के स्थगित होने की खबरें लगातार सामने आती रहीं। अब ये जानकारी सामने आ रही है कि पुष्पा 2 इस साल 6 दिसंबर को रिलीज होने को तैयार है। हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में इसकी शूटिंग तेजी से चल रही है। फहाद फासिल इस फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। 123 तेलुगु डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फहाद इस फिल्म के लिए लगातार शूटिंग करने वाले हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए बड़ी संख्या में अपनी तारीखें दी हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि फहाद ने कुछ समय पहले भी बड़ी संख्या में अपनी तारीखें दी थीं, लेकिन निर्माताओं ने इसका सही तरीके से उपयोग नहीं किया। इस दौरान फिल्म में देरी भी हुई। अब शूटिंग फिर से शुरू हो चुकी है, जिसके लिए फहाद लगातार शूटिंग कर रहे हैं।
6 दिसंबर को रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’
बताते चलें कि साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2’ को सुकुमार ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना, सुनील आदि कलाकार नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी, जिसके बाद दर्शकों को इसके दूसरे भाग को लेकर काफी उम्मीदें हैं। इसके अगले भाग में भी मूल फिल्म के सभी कलाकार अपनी भूमिकाओं को आगे बढ़ाते नजर आएंगे। पुष्पा 2 इस साल 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
‘पुष्पा 2’ के लिए फहाद फासिल कर रहे हैं लगातार शूटिंग, अभिनेता ने बड़ी संख्या में दी हैं तारीखे
9