पूज्य मोरारी बापू ने आज सावरकुंडला स्थित सेठ लल्लूभाई आरोग्य मंदिर पर रूबरू जाकर कोवीड की वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया।
साल भर से समग्र विश्व में कोहराम मचाने वाली इस बीमारी फर काबू पाने के लिए विश्व भर के वैज्ञानिकोंने- और खास करके भारतके इस क्षेत्र के विद्वान वैज्ञानिकों ने आखिरकार वेक्सीन के रूप में कोरोना का इलाज ढूंढ निकाला है। पर अभी भी कई लोग वेक्सीन लेने के लिए तैयार नहीं है। पूज्य बापूने आम आदमी के मनमें से वैक्सीन का भय दूर करने के लिए सबसे पहले स्वयं टीका लगवा लिया।और भी एक बात है, कि बापू राष्ट्र के एक जागृत और जिम्मेवार नागरिक के रुप में राष्ट्र हित के सभी कार्यक्रम में अग्रेसर रहकर हम सबको भी अपने राष्ट्र धर्म निभाने के लिए सजग रहने का संकेत देते है।
आज भी आपने खुद वैक्सीन लगवाकर हमें भी अपना राष्ट्र धर्म निभाने का संकेत दिया है।
मेरे मुर्शिद का यह अंदाज भी तो लाजवाब है।
बंद रखें आंख फिर भी सब कुछ देख लेते है।
ना अपने पास कोई गज रखें, ना नापपट्टी भी।
बीना देखें हमारे सब इरादे नाप लेते है।
पूज्य मोरारी बापू ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन
652