#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अर्शदीप पर जताया भरोसा, कहा- वह लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं

163

भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में चुने गए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अर्शदीप सिंह को ऐसा खिलाड़ी बताया है जो लंबे समय तक तीनों प्रारूप खेल सकता है। अर्शदीप को 23 सितंबर से शुरू हो रहे एशियाई खेलों के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, चोपड़ा ने कहा कि वह आश्चर्यचकित हैं कि अर्शदीप को एशियाई खेलों की टीम में शामिल किया गया है। अर्शदीप 2023 एशियाई खेलों में खेलने वाली भारत की पहली टीम का हिस्सा हैं। चोपड़ा ने कहा “मुझे आश्चर्य है कि अर्शदीप सिंह का नाम इस टीम में है। मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि वे (चयनकर्ता) वनडे विश्व कप के लिए उनके नाम पर बिल्कुल भी विचार नहीं कर रहे हैं।’ आपने वेस्टइंडीज में टी-20 के लिए भी उनके नाम पर विचार नहीं किया। अब आप एशिया कप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं और पहले ही उन्हें विश्व कप की सूची से बाहर कर रहे हैं। क्या हुआ?” उन्होंने आगे कहा कि अर्शदीप के लिए बहुत बड़ी बात है, उन्होंने जोर देकर कहा कि वह भारत के लिए तीनों प्रारूप खेल सकते हैं। अर्शदीप ने भारत के लिए टी20I में 26 मैचों में 41 विकेट लिए हैं। आकाश ने आगे कहा “जब मैं अर्शदीप सिंह को देखता हूं, तो ऐसा लगता है कि इसमें बहुत बड़ी बात है, वह लंबी रेस का खिलाड़ी है और सभी तीन प्रारूप खेल सकता है, कम से कम दोनों सफेद गेंद प्रारूप, लेकिन उन्होंने उसे टीम में फिलहाल नहीं रखा है। मुझे मुकेश कुमार के बारे में थोड़ी उत्सुकता है। वे वेस्टइंडीज दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट का हिस्सा हैं। वह वनडे टीम में भी हैं, इसलिए वह एशिया कप की दौड़ में भी हो सकते हैं लेकिन आपने उन्हें विश्व कप की दौड़ से बाहर कर दिया है।” चोपड़ा ने कहा कि विश्व कप में भारत को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के अलावा चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प की जरूरत होगी। मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे के लिए भारत की तीनों टीमों में चुना गया है। चोपड़ा ने कहा “हो सकता है कि आप सोच रहे हों कि बुमराह, शमी और हर कोई वहां फिट होगा। बुमराह, शमी, सिराज – चौथा कौन होगा? यह एक प्रश्न होगा। अर्शदीप या मुकेश कुमार वहां हो सकते थे लेकिन वे वहां नहीं हैं। तो क्या उमरान मलिक वह खिलाड़ी हैं जिनके बारे में भारतीय टीम सोच रही है क्योंकि आपको चौथे तेज गेंदबाज की जरूरत होगी?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *