#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

प्रभास पर अरशद वारसी की टिप्पणी पर विष्णु मांचू ने जताई चिंता, सिंटा अध्यक्ष को लिखा पत्र

6

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने हाल ही में प्रभास पर टिप्पणी करते हुए कल्कि 2898 एडी में उनके किरदार को जोकर जैसा बताया था। इसे लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने एक बातचीत में ‘कल्कि 2898 एडी’ पर बात करते हुए अमिताभ बच्चन के किरदार की तारीफ की। मगर इसी दौरान उन्होंने प्रभास के किरदार को जोकर बताया। अब तक इस मामले में कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अब इसे लेकर अभिनेता और एमएए अध्यक्ष विष्णु मांचू ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन, मुंबई के अध्यक्ष को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की।  विष्णु मांचू ने सिंटा की अध्यक्ष पूनम ढिल्लों को पत्र लिखते हुए अरशद वारसी की टिप्पणी पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘प्रिय पूनम ढिल्लों, ‘मुझे आशा है कि यह पत्र आपको अच्छा लगेगा। मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) के अध्यक्ष के रूप में मैं ये पत्र आपके ध्यान में एक ऐसा मामला लाने के लिए लिख रहा हूं,जिसने तेलुगु फिल्म बिरादरी के भीतर काफी चिंता पैदा कर दी है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अरशद वारसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म कल्कि पर अपनी राय साझा की। हम हर व्यक्ति के अपने विचार व्यक्त करने के अधिकार का सम्मान करते हैं और उसे स्वीकार करते हैं। मगर यह खेद के साथ है कि मुझे प्रभास के बारे में उनकी अपमानजनक टिप्पणी पर बात करनी होगी।’

‘अरशद ने पहुंचाई भावनाओं को ठेस’ 
‘अरशद वारसी की टिप्पणी ने तेलुगु फिल्म समुदाय और प्रशंसकों के बीच कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। आज के सोशल मीडिया के दौर में हर बात जल्द ही बहस का रूप ले सकती है। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि हम पब्लिक फिगर होने के चलते अपने बर्ताव में सावधानी बरतें। शब्दों में शक्ति होती है और वे या तो पुल बना सकते हैं या दरार पैदा कर सकते हैं। दुर्भाग्य से वारसी की टिप्पणी ने सिनेमा प्रेमियों और हमारे बिरादरी के बीच अनावश्यक नकारात्मकता पैदा कर दी है। मुझे विश्वास है कि सिंटा हमारी भावना को साझा करता है कि भविष्य में ऐसी टिप्पणियों से बचा जाना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हम अनुरोध करते हैं कि अरशद वारसी को भविष्य में साथी कलाकारों के बारे में ऐसी टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी जाए। हमें याद रखना चाहिए कि हम सभी एक बड़े परिवार का हिस्सा हैं, जो सिनेमा के प्रति हमारे साझा जुनून से बंधे हैं। हमारी ताकत हमारी एकता में निहित है। साथ ही यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि यह एकता बनी रहे। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद। मैं हमारी इंडस्ट्री के लिए सद्भाव और सम्मान बनाए रखने में आपके समर्थन की आशा करता हूं।’