#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

प्राइवेट वीडियो लीक करने का किच्चा सुदीप को मिला धमकी भरा लेटर, एक्टर बोले- करारा जवाब दूंगा

122
किच्चा सुदीप कन्नड़ इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं। उन्होंने तमाम फिल्मों में अभिनय किया है और इसी से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं, उनके बीजेपी पार्टी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही है, लेकिन इसी बीच एक्टर को एक धमकी भरा लेटर मिला है। दरअसल, एक्टर ने बताया कि मुझे एक लेटर मिला है और मैं जानता हूं कि यह किसने भेजा है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि ये इंडस्ट्री के ही किसी शख्स का काम है। मैं उन्हें करारा जवाब दूंगा। मैं उन लोगों के लिए काम करूंगा जो मेरे मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहे हैं। बुधवार के दिन एक्टर किच्चा के मैनेजर को एक लेटर मिला था। मैनेजर ने बताया कि उन्हें एक लेटर मिला है, जिसमें किच्चा के प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी दी गई है। इस लेटर के मिलने के बाद उन्होंने पुत्तेनाहली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस शिकायत के बाद कर्नाटक पुलिस ने आईपीसी की धारा 120B, 506 और 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है।
Kichcha Sudeepa Got Threatening Letter Revealing His Private Videos For Joining BJP Said I Know Who Did This

आपको बता दें कि काफी वक्त से किच्चा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर खबरें सामने आ रही हैं, जिस पर एक्टर ने कहा है कि वह पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह महज कैंपेन करेंगे।
आपको बता दें कि किच्चा एक बहुत बड़े कलाकार हैं। उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग 3 में काम किया है। एक्टर को आखिरी बार बॉलीवुड में फिल्म कब्जा में देखा गया था। उसके बाद से वह कन्नड़ फिल्मों में ही नजर आ रहे हैं। वह अपनी फिल्म मक्खी के लिए काफी फेमस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *