#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

प्लेन के टॉयलेट में मिला ५० लाख का सोना!

540

‘तुम डाल डाल तो हम पात पात’ इस कहावत को तो आपने जरूर सुना होगा। कभी बालों की विग में तो कभी बाथरूम में सोना! अवैध रूप से सोने को छिपाकर लाने के लिए तस्कर नित नई-नई तकनीक ईजाद करते हैं लेकिन कस्टम विभाग की टीम भी कड़ी मशक्कत और बारीकी से की गई छानबीन के जरिए इन तस्करों को पकड़ ही लेती है।
सोने की तस्करी करनेवाले क्या कुछ तरीका नहीं अपनाते। जहां पिछले दिनों बालों की विग में सोने को छिपाकर ले जाने की खबर भी सामने आई थी, वहीं एक बार फिर कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस बार तस्कर ने सोने की तस्करी करने के लिए हवाई जहाज के बाथरूम का इस्तेमाल किया।
इस बार भी ऐसा ही हुआ जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्र्रीय एयरपोर्ट अमौसी में कस्टम विभाग ने एक शातिर तस्कर को धर दबोचा। रविवार को अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कस्टम की टीम ने शारजाह से आई इस फ्लाइट के एक यात्री के पास से करीब ९७७ ग्राम सोना बरामद किया, जिसकी कीमत ५०,८०,४०० रुपए बताई जा रही है। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।
कस्टम विभाग को आरोपी के पास से जो सोना बरामद हुआ वह पूरी तरह से प्लास्टिक में लिपटा हुआ था। इस पैकेट को संदिग्ध युवक ने फ्लाइट संख्या ६ e १४१२ के बाथरूम में छिपाया था। इस बात को युवक ने खुद कबूला। उसने बताया कि उसने सोने को पेस्ट बनाकर एक पैकेट फ्लाइट के बाथरूम में भी छिपा रखा था। जानकारी मिलने के बाद फ्लाइट के बाथरूम में टेप से चिपके सोने को भी बरामद कर लिया गया। अब टीम युवक से जुड़े लोगों से उसके बारे में पूछताछ कर रही है।
बता दें कि अभी पिछले दिनों भी इस तरह का एक तस्करी मामला सामने आया था, जिसमें दिल्ली एयरपोर्ट से एक शख्स को अजीब तरीके से सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था। कस्टम की टीम ने इस व्यक्ति के पास से ३०.५५ लाख रुपए का लगभग ६३०.४५ ग्राम सोना जब्त किया था। व्यक्ति ने ये सोना अपने सिर पर लगी एक विग में छिपाया था, जिसे उसने एक साधारण टेप से चिपकाया था।