भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने 399 रन का लक्ष्य रखा था, जवाब में इंग्लिश टीम 292 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए थे। कुल नौ विकेट के साथ वह इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने। मुकाबले के बाद बुमराह ने कहा कि वह आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते। साथ ही उन्होंने अपने बयान में पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम, वकार यूनुस और भारत के पूर्व गेंदबाज जहीर खान का नाम लिया।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बुमराह ने क्यों लिया वकार-वसीम और जहीर का नाम? रिकॉर्ड्स को लेकर कही यह बात
992