महाराष्ट्र के मुंबई में ट्रैक चेंजिंग की विफलता के बाद मंगलवार सुबह करीब दो घंटे तक हार्बर और ट्रांस हार्बर उपनगरीय नेटवर्क प्रभावित रहा। सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिले के पड़ोस में स्थित पनवेल रेलवे स्टेशन पर करीब सुबह के 5.35 से लेकर 7.25 तक प्वाइंट फेलर रहा, जिससे पनवेल से निकलने वाली और वहां समाप्त होने वाली सेवाएं करीब आधे घंटे देर से शुरू हुई। सेंट्रल रेलवे की हार्बर लाइन मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) को पनवेल के साथ-साथ नवी मुंबई उपनगरों से जोड़ती है। वहीं ट्रांस-हार्बर लाइन पनवेल को ठाणे से जोड़ती है। सेंट्रल रेलवे के प्ख जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवाजी मनसपुरे ने कहा, ‘पनवेल से जाने वाली हार्बर और ट्रांस हार्बर उपनगरीय ट्रेनें बेलापुर पनवेल के बीच करीब आधे घंटे की देरी से चल रही है।’ उन्होंने यह दावा किया है कि सीएसएमटी से वाशी और बेलापुर जाने वाली ट्रेनें अपनी निर्धारित समय पर है। यात्रियों ने शिकायत की है कि ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से करीब 10-15 मिनट की देरी से चल रही है। प्वाइंट फेलर ट्रैक के संचालन उपकरण में एक खराबी है, जो ट्रेनों को ट्रैक बदलने में सक्षम बनाती है। मुंबई सेंट्रल रेलवे की लोकल ट्रेनों से रोजाना 35 लाख यात्री सफर करते हैं। हार्बर और ट्रांस हार्बर लाइनें सेंट्रल रेलवे का ही हिस्सा है, जो सीएसएमटी-कसारा और सीएसएमटी-खोपोली मार्गों पर संचालित होती हैं।
प्वाइंट फेलर के कारण हार्बर और ट्रांस हार्बर उपनगरीय नेटवर्क प्रभावित, ट्रेन सेवाओं में देरी
198