#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

फायरिंग में शामिल आरोपी का पता चला? मोटरसाइकिल के मालिक से पुलिस कर रही पूछताछ

33

रविवार 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर जमकर फायरिंग हुई। हमलावर तीन राउंड फायरिंग करके मौके से फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। नई अपडेट यह है कि अभिनेता के घर के बाहर हुई फायरिंग में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के मालिक से पुलिस पूछताछ में जुटी है। एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, ‘बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी में अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारी ने कहा आगे कहा, ‘मोटरसाइकिल को अभिनेता के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर माउंट मैरी चर्च के पास छोड़ दिया गया था। यह बाइक नवी मुंबई के पनवेल इलाके में रहने वाले एक शख्स के नाम रजिस्टर थी’। पनवेल के सहायक पुलिस आयुक्त अशोक राजपूत ने कहा कि उस शख्स ने हाल ही में अपना यह दोपहिया वाहन किसी और को बेच दिया था। मोटरसाइकिल पर आए शख्स ने बांद्रा स्थित अभिनेता के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने चार राउंड फायरिंग की। इसके बाद वह तुरंत मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने कहा, ‘जांच से पता चला कि छोड़ी गई दोपहिया गाड़ी पनवेल में रहने वाले एक शख्स के नाम पर रजिस्टर थी। अपराध शाखा की एक टीम वहां गई और वाहन मालिक और दो अन्य को पूछताछ के लिए ले आई’। अधिकारियों के अनुसार, संदिग्धों ने चर्च के पास मोटरसाइकिल छोड़ दी थी। इसके बाद कुछ दूर पैदल चले और बांद्रा रेलवे स्टेशन के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया।
कई अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी
अधिकारी ने बताया कि वे बोरीवली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़े, लेकिन सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतर गए और बाहर चले गए। पुलिस कई अन्य लोगों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है और उनसके बयान दर्ज कर ही है। इसके अलावा उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक दर्जन से अधिक टीमें गठित की हैं और कुछ को बिहार, राजस्थान और दिल्ली भेजा गया है। अभी तक मामले में किसी को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन कई लोगों से पूछताछ जारी है।