#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘फालतू में किया बायकॉट’, ओटीटी पर ब्रह्मास्त्र देख आया फैंस का रिएक्शन, उठी थिएटर रिलीज की मांग

138
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिवा’ एक बार फिर चर्चा में है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 430 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इतना ही नहीं यूजर्स सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वहा था सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा हैशटैग सॉरी। दरअसल, मेकर्स ने 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिवा’ को रिलीज कर दिया है। जिन लोगों ने सिनेमाघरों में अयान मुखर्जी की फिल्म का लुत्फ नहीं लिया था, वह अब ओटीटी पर फिल्म देख रहे हैं। और सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग हैशटैग सॉरी के साथ फिल्म को बायकॉट करने के लिए मेकर्स से माफी भी मांग रहे हैं।
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिवा

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वाओ…. ब्रह्मास्त्र, विजुअली और कॉन्सेप्ट वाइज काफी अच्छी फिल्म है। काश मैं इसे थिएटर में देख पाती। सालभर में ऐसा पहली बार हुआ है जब मैंने बिना रुके पूरी फिल्म देखी हो। दूसरे पार्ट का इंतजार नहीं कर पा रही हूं’। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैंने आधी ब्रह्मास्त्र देख ली है। बाकी फिल्म रात में खत्म करूंगा। हिंदू मायथोलॉजी पर शानदार फिल्म है। इतनी अच्छी फिल्म के बायकॉट को बायकॉट करने का दुख हो रहा है’। वहीं, फिल्म को लेकर एक अन्य दर्शक ने लिखा, ‘शानदार स्टोरी और विजुअल इफेक्ट्स। इस बात का दुख है कि इसे थिएटर में नहीं देख पाया। इसे ओटीटी पर दिखाने के लिए धन्यवाद’। वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने तो फिल्म के मेकर्स से इसे फिर से सिनेमा हॉल में रिलीज करने की मांग तक कर डाली। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पॉपुलर रिक्वेस्ट: कृपया मुझ जैसे बेवकूफों के लिए इस फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज कीजिए। हमने बुरे रिव्यू सुनकर फिल्म को थिएटर में नहीं देखा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *