बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिवा’ एक बार फिर चर्चा में है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 430 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इतना ही नहीं यूजर्स सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वहा था सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा हैशटैग सॉरी। दरअसल, मेकर्स ने 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिवा’ को रिलीज कर दिया है। जिन लोगों ने सिनेमाघरों में अयान मुखर्जी की फिल्म का लुत्फ नहीं लिया था, वह अब ओटीटी पर फिल्म देख रहे हैं। और सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग हैशटैग सॉरी के साथ फिल्म को बायकॉट करने के लिए मेकर्स से माफी भी मांग रहे हैं।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वाओ…. ब्रह्मास्त्र, विजुअली और कॉन्सेप्ट वाइज काफी अच्छी फिल्म है। काश मैं इसे थिएटर में देख पाती। सालभर में ऐसा पहली बार हुआ है जब मैंने बिना रुके पूरी फिल्म देखी हो। दूसरे पार्ट का इंतजार नहीं कर पा रही हूं’। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैंने आधी ब्रह्मास्त्र देख ली है। बाकी फिल्म रात में खत्म करूंगा। हिंदू मायथोलॉजी पर शानदार फिल्म है। इतनी अच्छी फिल्म के बायकॉट को बायकॉट करने का दुख हो रहा है’। वहीं, फिल्म को लेकर एक अन्य दर्शक ने लिखा, ‘शानदार स्टोरी और विजुअल इफेक्ट्स। इस बात का दुख है कि इसे थिएटर में नहीं देख पाया। इसे ओटीटी पर दिखाने के लिए धन्यवाद’। वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने तो फिल्म के मेकर्स से इसे फिर से सिनेमा हॉल में रिलीज करने की मांग तक कर डाली। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पॉपुलर रिक्वेस्ट: कृपया मुझ जैसे बेवकूफों के लिए इस फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज कीजिए। हमने बुरे रिव्यू सुनकर फिल्म को थिएटर में नहीं देखा।’