टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में मशहुर कॉमेडिन कृष्णा अभिषेक की वापसी हो गई चुकी है। हाल ही में शो का प्रोमो टेलिकास्ट हुआ है, जिसमें कॉमेडियन ‘सपना’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। शेयर किए गए इस प्रोमो में ‘सपना’ का ब्यूटी पार्लर एक बार फिर से खुलता हुआ नजर आ रहा है। कपिल शर्मा के इस पॉपुलर शो के इस प्रोमो में कृष्णा अर्चना पूरन सिंह को सिद्धू के नाम से परेशान करते नजर आ रहे हैं। वहीं राजीव ठाकुर भी हॉस्पिटल का नाम लेकर बिना कुछ कहे सुनील ग्रोवर की तरफ इशारा करते हुए कृष्णा पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। इसे सुनने के बाद अर्चना की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने कहा- ‘उधर खुदाई हो गई तो पता है ना कौन निकलेगा… इस पर ऑडियन्स चिल्लाती है सिद्धू।’ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कृष्णा अभिषेक की चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कुछ मसले चल रहे थे। बता दें कि पहले उन्हें एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपए मिलते थे। हालांकि अब उनकी फीस बढ़ा दी गई है। वहीं, द कपिल शर्मा शो के इस अपकमिंग एपिसोड में फिल्म ‘जोगिरा सा रा रा’ की टीम के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा नजर आएंगे। शो के फैंस इसके अपकमिंग एपिसोड को लेकर काफी उत्साहित हैं।
फिर खुल गया है ‘सपना’ का ब्यूटी पार्लर? मजेदार अंदाज में कृष्णा अभिषेक ने की वापसी
213